क्रिकेट मैच से नशामुक्ति का संदेश…पत्रकार एकादश पर SP एकादश भारी

खेल खेलो, जिंदगी से ना खेलो…
मैत्री मैच में SP एकादश ने पत्रकार एकादश को 55 रन से शिकस्त दी
SP अजय गणपति और जनकवि प्रकाश जोशी शूल ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। SP एकादश ने पत्रकार एकादश को 55 रन से शिकस्त दी। यहां गोरलचौड़ मैदान में हुए मैत्री क्रिकेट मैच के जरिए नशामुक्ति का संदेश दिया गया। SP एकादश के कप्तान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
गोरलचौड़ मैदान में 16 फरवरी को हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SP एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में ओपनर दिलबर भंडारी (80 नाबाद) और भारत (51 नाबाद) की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। दीपक वर्मा और दिग्गज बल्लेबाज प्रेम चड्ढा एक भी रन नहीं बना सके। विक्रम ने 2 और कप्तान अजय गणपति ने 4 रन बनाए। पत्रकार एकादश की ओर से कमल और राहुल महर ने दो-दो विकेट लिए। 152 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश की पूरी टीम 97 रन पर सिमट गई। विजय व पंकज पाठक ने 12-12 रन बनाए। कमल ने 11, कमलेश ने 8, विनोद ने 4 और गणेश पांडेय व सूरज ने एक-एक रन बनाया। SP एकादश की ओर से कप्तान अजय गणपति, कमल, अमित और धीरज ने दो-दो विकेट लिए। प्रेम चड्ढा व श्याम ने एक-एक विकेट लिया। मीडिया एकादश के कप्तान गिरीश बिष्ट नाबाद रहे। एसपी अजय गणपति ने विजेता और उप विजेता टीम के कप्तान को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ दि मैच दिलबर भंडारी रहे। पत्रकार एकादश के राहुल महर को भी पुरस्कृत किया। मैत्री मैच में नशामुक्ति अभियान चलाने वाले जनकवि प्रकाश जोशी शूल ने नशे की बुराइयां बताते हुए सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कुमाऊंनी कविता संग्रह जनपियो शराब (शराब मत पियो) की प्रतियां खिलाडिय़ों को भेंट की। SOG प्रभारी मनीष खत्री के संचालन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय, चंद्रशेखर जोशी, योगेश जोशी सहित कई लोगों ने नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने की जरूरत पर जोर दिया।

error: Content is protected !!