केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिए सेहतमंद रहने के टिप्स

SSB की पंचम वाहिनी में संदीक्षा परिवारों के लिए भी लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहनी की ओर से वाहिनी परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में संदीक्षा परिवारों को दवाएं भी वितरित की गई।
कमाडेंट अनिल कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित शिविर में चिकित्सा कमांडेंट डॉ. विशाल बरनवाल ने संदीक्षा परिवारों, केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सेहतमंद जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार के साथ मोटे अनाज को आहार में शामिल करने पर जोर दिया। कहा कि मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण बीमारियों से बचाव में मददगार होता है। संदीक्षा परिवार की महिलाओं, छात्र-छात्राओं को दवाओं का वितरण भी किया गया।

error: Content is protected !!