उत्तराखंड के 14 सूचनाधिकारी स्थानांतारित…गिरिजा शंकर जोशी दून भेजे गए

देहरादून से स्थानांतारित धीरज कार्की चंपावत के नए DIO होंगे
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जारी किए आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड के 14 सूचनाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 11 फरवरी को ये आदेश जारी किए हैं। सभी स्थानांतरण शासकीय कार्यहित में किया गया है।
अप्रैल 2022 से चंपावत में सेवा दे रहे जिला सूचनाधिकारी गिरजा शंकर जोशी को देहरादून सूचना निदेशालय स्थानांतारित किया गया है। फिलहाल उन्हें निदेशालय से हल्द्वानी मीडिया सेंटर संबद्ध किया गया है। सूचना निदेशालय के धीरज कार्की को चंपावत का नया जिला सूचनाधिकारी बनाया गया है।

गिरजाशंकर जोशी।
error: Content is protected !!