ACCIDENT…200 मीटर खाई में लुढ़की बारात की जीप, 2 की मौत व 3 जख्मी

लोहाघाट-रौसाल रोड पर पुलहिंडोला बिल्देधार के पास हुआ हादसा
दोनों मृतक व दो घायल टनकपुर के ऊचौलीगोठ गांव के रहने वाले, जबकि घायल चालक ऊधमसिंह नगर जिले का रहने वाला
देवभूमि टुडे
चंपावत/पुलहिंडोला/टनकपुर। बारात की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 बारातियों की मौत हो गई। दोनों मृतक टनकपुर के ऊचौलीगोठ गांव के रहने वाले हैं। जबकि चालक सहित 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। टनकपुर से एक बारात 10 फरवरी को लोहाघाट विकासखंड के सुनकुरी क्षेत्र को जा रही थी। इस बीच तकरीबन अपरान्ह 3 बजे पुलहिंडोला के बिल्देधार के पास एक जीप (uk 06BJ 2310) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो बारातियों की मौके पर मौत हो गई। मोहित महर (22) उर्फ बिट्टू पुत्र तान सिंह और आकाश (22) पुत्र गंगा सिंह ऊचौलीगोठ टनकपुर निवासी की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक फौज की तैयारी कर रहे थे।
जबकि 3 बाराती गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से बचाव व राहत कार्य किया। खाई से निकाल तीनों घायलों को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय लाया गया है। दोनों शवों को भारी मशक्कत के बाद खाई से निकाला जा सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट मोर्चरी भेजा जा रहा है।
हादसे के घायलः
1.रोहन सिंह (22) पुत्र सुरेश सिंह निवासी ऊंचौलीगोठ, टनकपुर।
2.पवन सिंह (25) पुत्र टिहर सिंह, निवासी ऊंचौलीगोठ, टनकपुर।
3.ड्राइवर विजय रावत उर्फ़ बबलू (33) पुत्र केशव, निवासी मदगाव चकरपुर, ऊधमसिंह नगर।
मृतकों के नामः
आकाश सिंह महर पुत्र गंगा सिंह महर उम्र 20 वर्ष निवासी ऊंचौलीगोठ, थाना टनकपुर।
मोहित सिंह महर पुत्र तान सिंह महर उम्र 20 वर्ष लगभग निवासी ऊंचौलीगोठ, थाना टनकपुर।
बचाव व राहत कार्य में शामिल पुलिस टीमः
ASI हीरा लाल वर्मा, ASI जगत सिंह रोकली, हेड कांस्टेबल दीवान राम, विनोद कुटियाल, कांस्टेबल राजेंद्र गिरी। लीडिंग फायरमैन हंसदास सागर, नीरज राणा, चालक सुनील जोशी, राजेश खर्कवाल, फायरमैन दिनेश चंद्र, भरत सिंह, रवि सिंह, उमेश चंद्र, राजेंद्र मेहता व गौरव कुमार।

मोहित सिंह महरा। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!