राफ्टिंग Mix प्रतियोगिता में कर्नाटक चैंपियन

राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत राफ्टिंग के sports demo में महाराष्ट्र दूसरे और हिमांचल प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा, कल 10 फरवरी को होगा राफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। राष्ट्रीय खेल के तहत टनकपुर की काली व शारदा नदी में राफ्टिंग की डाउन रिवर Mix में कर्नाटक अव्वल रहा। इससे पूर्व कल हुई पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता में भी कर्नाटक विजेता रहा था। आज Mix प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र, तीसरे स्थान पर हिमांचल की टीम रही। सुबह नौ से ग्यारह बजे तक डाउन रिवर Mix प्रतियोगिता हुई।
9 फरवरी को टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो के दूसरे दिन चरण मंदिर से बूम कैंप तक कुल 8 किमी में डाउन रिवर रेस हुई। प्रतियोगिता में मेजबान उत्तराखंड के अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमांचल, हरियाणा, दिल्ली और तमिलनाडु की टीमों ने हिस्सा लिया। टनकपुर स्टेडियम के प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि कर्नाटक 34:07.967 मिनट के साथ पहले स्थान पर रही। जबकि महाराष्ट्र 35:31.761 मिनट और हिमांचल 35:44.097 मिनट के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मेजबान उत्तराखंड 42:08.390 मिनट के समय के साथ छठे पायदान पर रहा।
बूम मंदिर क्षेत्र में कल 10 फरवरी की सुबह 9 बजे से 12 बजे तक RX महिला, पुरुष और Mix प्रतियोगिता का आयोजन होगा। देर शाम साढे़ छह बजे से सात बजे तक RX फाइनल महिला, पुरुष और Mix में दूधिया रोशनी में आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। राफ्टिंग संचालक विनय अरोरा ऊर्फ मौनी बाबा ने बताया कि कल 10 फरवरी को CM पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!