ताला तोड़ दुकान में चोरी…24 घंटे में पुलिस के हत्थे आए तीनों आरोपी

टनकपुर की एक दुकान से हुई थी चोरी
टनकपुर के सालवनी जंगल से बरामद हुआ सामान
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र के दुकान में चोरी करने वाली तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के साथ शत-प्रतिशत माल बरामद हुआ। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें हिरासत में भेज दिया गया।
राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी गोवर्धन लाल सिंह इस वक्त टनकपुर तहसील रोड में रहते हैं। गोवर्धन लाल सिंह ने 6 फरवरी को टनकपुर थाने में तहरीर देकर चोरी की शिकायत की थी। तहरीर में कहा गया कि आइसक्रीम की फैक्ट्री पर ताले का कुंडा काटकर चार गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, संसुई कंपनी का एक टीवी, एक होम थिएटर, चार बैटरियां, एक इनवर्टर बैटरा और एक फर्राटा पंखा को किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) व 305 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम को पता चला कि दो दिन पहले तीन नशेड़ी किस्म के लड़कों ने गैस सिलिंडर बेचने की फिराक में शारदा घाट की ओर गए हैं। तीन संदिग्ध व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए शारदा घाट से पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में संदिग्ध व्यक्तियों ने तहसील रोड पर स्थित आइसक्रीम की फैक्ट्री से चोरी कर सामान को सालवनी जंगल में छुपा रखा है। बेचने का मौका नहीं मिलने पर चोरी के समान को सालवनी के जंगल के पास बनी खंडहर कोठी में छुपा कर रखा होने की जानकारी मिली। सालवनी जंगल में बनी खंडहर कोठी से चार गैस सिलिंडर, एक टीवी सैंसुइ कंपनी, चार बैटरियां, एक इनवर्टर का बैटरा, एक फर्राटा फैन, एक होम थिएटर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देशन और टनकपुर के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम में मनिहारगोठ चौकी के प्रभारी पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद यादव, कांस्टेबल नासिर हुसैन और उमेश गिरी शामिल थे।
इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
1.विकास सक्सेना (25) नई बस्ती वार्ड नंबर 5 टनकपुर।
2.आशीष कुमार कश्यप (18) वार्ड नंबर 7 टनकपुर।
3.राहुल कश्यप (19) निवासी वार्ड नंबर 4 टनकपुर।

error: Content is protected !!