200 ग्राम चरस संग दबोचा गया बरेली का युवक

NDPS अधिनियम में मुकदमा दर्ज, चल्थी क्षेत्र से पकड़ा गया आरोपी जेल भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस की चल्थी चौकी क्षेत्र से एक व्यक्ति को 200 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया। चल्थी से शारिक (26) निवासी 533 बी हाजियापुर वारिश गली पुराना शहर थाना बारादरी बरेली को चरस के संग बुधवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस पीने का आदी है। साथ ही लोहाघाट क्षेत्र से चरस खरीद कर लाता है और उसे ऊंचे दामों में बेचता भी है। पुलिस टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बची सिंह
बिष्ट, चल्थी पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल, हेड कांस्टेबल भुवन लाल, देवेंद्र पंवार और कांस्टेबल प्रकाश शर्मा व विनोद जोशी शामिल हैं।

error: Content is protected !!