


वन विभाग ने सैंदर्का, कोयाटी में पिंजड़े में पकड़े बंदर
भिंगराड़ा रेंज से आई Monkey Catcher टीम ने कई जगह बिछाया जाल
देवभूमि टुडे
चंपावत। ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रहे बंदरों को पकड़ने की वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने सिप्टी न्याय पंचायत के सैंदर्का, कोयाटी आदि स्थानों में पिंजड़े लगाकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है। भिंगराड़ा रेंज से आई Monkey Catcher की टीम ने बंदरों को पकड़ने के लिए कई स्थानों में जाल बिछाए हैं।
एक सप्ताह पहले क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत से मुलाकात कर बंदरों के खतरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी। जिस पर डीएफओ ने जल्द मंकी कैचर टीम को बुलाने का आश्वासन दिया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए भिंगराड़ा रेंज से मंकी कैचरों की टीम को मौके पर भेजा गया। सैंदर्का और कोयाटी में चार बंदरों को पकड़ा जा चुका है। जबकि अन्य स्थानों पर पिंजड़े और जाल बिछाए जा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया का कहना है कि बंदर की प्रकृति बेहद चालाक होती है। यहां भी वे पिंजडे़ और जाल को देखकर भाग रहे हैं। PLV अधिकार मित्र गोविंद सिंह महर, जनकवि प्रकाश जोशी शूल, पूर्व ग्राम प्रधान पूरन सिंह, कुंदन सिंह, दिवान सिंह, हयात सिंह, प्रकाश जोशी, इंदर सिंह, अमित कुमार, पुष्कर सिंह, भवान सिंह आदि ने वन विभाग की कार्रवाई को राहत देने वाला कदम बताया है।


