NATIONAL GAMES में चंपावत के विवेक ने दिलाया उत्तराखंड को कांसा

WEIGHT LIFTING में पूर्णागिरि के पुजारी पंडित प्रकाश पांडेय के बेटे विवेक पांडेय ने 109+ किलोग्राम भार वर्ग में जीता कांस्य पदक जीता
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड दमदार प्रदर्शन कर रहा है। फिलहाल वह 17 पदकों के साथ 19वें स्थान में है। उत्तराखंड को पदक दिलाने वालों में चंपावत जिला भी शामिल हो गया है। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के कार्की फार्म के विवेक पांडेय ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 109+ किलोग्राम भार वर्ग की भारत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में पंजाब के लवप्रीत सिंह ने स्वर्ण और तमिलनाडु के रुद्रमयन एस रजत पदक जीता। SAI (भारतीय खेल प्राधिकरण) काशीपुर में अभ्यास करने वाले विवेक पांडेय विश्वविद्यालय और सीनियर वर्ग में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पूर्णागिरि धाम के पुजारी पंडित प्रकाश पांडेय व गीता पांडेय के बेटे विवेक पांडेय ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उत्तराखंड के साथ ही चंपावत जिले का भी नाम रोशन किया है। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडेय, पंडित मोहन पांडेय, पंडित जगदीश तिवारी, क्षेत्र पंचायत प्रशासक रवि शंकृर पांडेय, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व चेयरमैन हर्षवर्धन रावत, रोहिताश अग्रवाल, वन निगम के सदस्य हरीश भट्ट आदि ने बधाई दी है। 

error: Content is protected !!