आज बसंत सुहाए, मोरे पिया घर आये..

बसंत पंचमी मेंं चंपावत में शास्त्रीय संगीत पर आधारित बैठकी होली
देवभूमि टुडे
चंपावत। बसंत पंचमी मेंं कलश संगीत कला समिति के तत्वाधान में के आवास के निकट रामधाम मंदिर छतार चंपावत में संगीत प्रेमी और SBI-RSETI के सेवानिवृत्त निदेशक जनार्दन चिलकोटी की अध्यक्षता में हुई शास्त्रीय संगीत पर आधारित बैठकी होली का श्रीगणेश बाल कलाकार आयुष भट्ट ने सरस्वती वंदना से किया। गिरीश पंत ने राग काफी में ‘आज बसंत सुहाए, मोरे पिया घर आये’, तुलसी दत्त जोशी ने ‘करके सौ-सौ बहाना, मेरे कुंचे में आना’, महेश चंद्र जोशी ने राग जंगला काफी में ‘कैसी बंशी बजायी मोरे कान्हा ने लरक, मेरे सिर की गागर छलक गई’ प्रस्तुत की। होली गायन में उमापति जोशी, डाँ. संतोष पांडेय, दिनेश बिष्ट, हिमेश कलखुड़िया, प्रेमबल्लभ भट्ट ने भी होली रागों की प्रस्तुति दी। मानस पंत, बाल कलाकार, दिनेश बिष्ट एवं गिरीश पंत ने तबले पर संगत दी। बैठकी होली में शिक्षक नवीन पंत, शंकर गिरि गोस्वामी, कमला पंत, बेबी खुशी पंत, बेबी राशि पंत आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!