टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन के पास हुआ हादसा, सीमेंट लेकर पिथौरागढ़ जा रहा था टिप्पर
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से करीब 13 किलोमीटर दूर धौन के पास एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिथौरागढ़ जा रहा सीमेंट से भरा टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। चालक को मामूली चोट आई है। अलबत्ता बड़ा नुकसान बच गया।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक टिप्पर (uk05 ca 7778) टनकपुर से 400 कट्टे सीमेंट लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। चंपावत से करीब 13 किलोमीटर दूर धौन के शिव मंदिर के पास चढ़ाई में 2 फरवरी की रात करीब 1 बजे अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टिप्पर में अकेला चालक रवि मेहता निवासी ग्यारह देवी पिथौरागढ़ था। जिसको मामूली चोट आई हुई है।