ACCIDENT पैराफिट से टकराई बाइक…दोनों सवार गंभीर, रेफर

पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियाघोल के पास हुआ हादसा, खटीमा के रहने वाले हैं दोनों घायल बाइक सवार, पूर्णागिरि की ओर जा रहे थे युवक
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मैदानी क्षेत्र टनकपुर के चिलियाघोल गांव के पास एक बाइक पैराफिट से टकरा गई। हादसे में खटीमा निवासी दो बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए। टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।        
2 फरवरी की शाम खटीमा से पूर्णागिरि की ओर जा रहे दो युवकों की बाइक (UK 06 AU 1205) टनकपुर-जौलजीबी सड़क (पूर्णागिरि मार्ग) पर चिलियाघोल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर चिलियाघोल पुल के पैराफिट से टकरा कर रगड़ खाते हुए काफी आगे गिरी। हादसे में बाइक सवार एक युवक पुल के नीचे गिर गया। जबकि दूसरा युवक बाइक के साथ पुल पर ही अटक गया। घायल युवकों की पहचान अस्मित (18) पुत्र स्वर्गीय प्रदीप सिंह तोमर निवासी हिंद पब्लिक स्कूल के पास खटीमा और अशोक सिंह (22) पुत्र प्रेम सिंह गोटिया, खटीमा के रूप में हुई है। घायलों को पूर्णागिरि के पुजारी पंडित नेत्रबल्लभ तिवारी, कमलेश प्रहरी, रोशन खाती सहित कुछ लोगों ने ई-रिक्शा से उप जिला अस्पताल भेजा। अलबत्ता ककरालीगेट के पास आपात सेवा 108 की एंबुलेंस मिलने से दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। EMO डाँ. मोहम्मद उमर ने बताया कि दोनों युवक बुरी तरह चोटिल है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।
वहीं दुर्घटना स्थल से गुजर रहे पूर्णागिरि धाम के पुजारी पंडित नेत्रबल्लभ तिवारी ने आरोप लगाया है कि आपात सेवा 108 की एंबुलेंस ने फोन रिसीव करने में देर की। जिस वजह से घायलों को ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाना पड़ा। उन्होंने इमरजेंसी सेवा की इस तरह की देरी को गंभीर बताते हुए कार्यप्रणाली में सुधार की मांग की है।

error: Content is protected !!