कई नवनिर्वाचित सभासदों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में CM कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया
चंपावत जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका के नवनिर्वाचित सभासदों ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब शहर में भी बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध शुरू हो गया है। 31 जनवरी से शुरू विरोध के स्वर अब लगातार मुखर हो रहे हैं। टनकपुर नगरपालिका के कई नवनिर्वाचित सभासदों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में CM कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया।
कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से घसियारामंडी, शारदा घाट, आंबेडकर नगर, बंगाली कालोनी, नई बस्ती सहित अन्य झुग्गी-झोपयों में रहने वाले परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इन क्षेत्रों के परिवार मजदूरी कर आजीविका चला रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर जैसी योजना यहां के लोगों के लिए मुफीद नहीं है। वे बिलों का अग्रिम भुगतान करने की हालत में नहीं हैं।
सभासदों ने ऊर्जा निगम को स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नव निर्वाचित सभासद हसीब अहमद, चर्चित शर्मा, सव्या वाल्मीकि, योगेश पांडेय, वकील अंसारी, अमित भट्ट आदि शामिल थे।