क्रशर स्वामियों से सुलह के बाद खनन कारोबारियों का आंदोलन समाप्त

53 के बजाय 55 रुपये क्विंटल में बनी सहमति
टनकपुर में 28 जनवरी से चल रहा आंदोलन CM कैंप कार्यालय में वार्ता के बाद खत्म हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। खनन कारोबारियों और क्रशर स्वामियों के बीच सुलह होने के बाद शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में खनन कार्य फिर से सुचारू होने का रास्ता साफ हो गया है। क्रशर स्वामियों ने शारदा नदी से उठने वाली खनन
सामग्री 55 रुपये क्विंटल की दर से लेने का निर्णय लिया है।
शक्तिमान यूनियन के बैनरतले खनन कारोबारी खनन की दरें बढ़ाने को लेकर 28 जनवरी से तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे। जिससे खनन कार्य बंद हो गया था। 31 जनवरी को दोनों पक्षों में सुलह करने के लेकर CM कैंप कार्यालय
में बैठक भी हुई थी, लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। आज 1 फरवरी को सीएम कैंप कार्यालय की ओर से दोनों पक्षों को फिर से वार्ता के लिए राजी कराया गया। जिसमें क्रशर स्वामियों ने 55 रुपये प्रति क्विंटल खनन
सामग्री लेने का निर्णय लिया। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि दोनों क्रशर स्वामियों ने 53 की जगह 55 रुपये क्विंटल की दर से खनन सामग्री लेने का निर्णय लिया है। सुलह होने के बाद खनन कारोबारी
सोमवार से फिर से खनन कार्य शुरू कर देंगे। बैठक में दोनों क्रशर स्वामी, शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर, आसिफ अहमद, जगदीश चंद्र, दीपक जोशी, संजय मिश्रा, योगेश ज्याल, कमल गुप्ता आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!