संदिग्ध मौत…कल लापता हुआ था अधेड़ शख्स आज शव बरामद

चंपावत जिले के पाटी क्षेत्र का मामला
बटुलिया गांव के महेश सिंह रावत का शव जोगाबसान के जंगल के पास से बरामद हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। चंपावत जिले के पाटी के पास एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कल 31 जनवरी से गुमशुदा था। आज 1 फरवरी को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर के जंगल से शव बरामद हुआ। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया है। घटना की जानकारी लगने पर चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने घटना स्थल का मुआयना किया।
पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि पाटी के बटुलिया गांव का महेश सिंह रावत (55) 31 जनवरी से लापता था। आज 1 फरवरी को बटुलिया गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जोगाबसान के जंगल से एक शव बरामद हुआ। शव करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरा था। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पाटी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान महेश सिंह रावत के रूप में हुई। मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लगेगा, लेकिन गिरने से मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके के नमूने लिए हैं।

error: Content is protected !!