चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
सत्यापन नहीं कराए जाने पर एक दुकानदार का चालान और 2 ठेले फड़ स्वामी से संयोजन शुल्क वसूला
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। जिले के प्रवेशद्वार बनबसा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण को हटाया। बनबसा के पाटनी तिराहा, रोडवेज बस स्टेशन, मुख्य बाजार, मीना बाजार व्यस्त क्षेत्र हैं। यहां कई जगह दुकान स्वामियों द्वारा सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर सामान रखा गया था।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान के किनारे रखे गए सामान को हटा यातायात व्यवस्था को सुचारू करा गया। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को काम करने वाले व बाहरी लोगों का अनिवार्य रूप से सत्यापन के लिए जागरूक किया। नौकरों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर एक दुकानदार का पुलिस अधिनियम में चालान कर 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। इसके अलावा 2 ठेले फड़ स्वामी का 500-500 रुपये
का संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं चंपावत जिले में 15 जनवरी से शुरू हो 14 फरवरी तक चल रहे 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलेभर में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।