रोडवेज कर्मियों का बंद हो उत्पीड़न…कर्मियों ने दिया धरना

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उत्पीड़न नहीं थमने पर दी आंदोलन की चेतावनी
सक्षम चालक व परिचालकों से उनकी सहमति के बिना मूल काम के बजाय दूसरे काम लेने पर ऐतराज जताया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना दिया। संगठन ने टनकपुर कार्यशाला परिसर पर 1 फरवरी को धरना दे विरोध जताया। साथ ही टनकपुर के सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन दे उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने रोडवेज कर्मियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि एक ओर 16 चालक और 1 परिचालकों को मूल काम के बजाय कार्यालय में संबद्ध किया गया है। वहीं चालक संजीव कुमार का वेतन रोक उत्पीड़न किया जा रहा है। संगठन ने सक्षम चालक और परिचालकों से उनकी सहमति के बिना उनके मूल काम के बजाय उनकी दूसरे काम लेने पर ऐतराज जताया है। धरना देने वालों में संगठन के टनकपुर डिपो मंत्री पंकज पंत, संजीव कुमार, राजेंद्र बिष्ट, भूपाल सिंह, अशोक बोहरा, रिंकू कांडपाल, दिनेश महर, करन नेगी, प्रमोद नौटियाल आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!