राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजेगी शहनाई, PSO पूनम गुप्ता बनेंगी दुल्हन

पूनम गुप्ता के व्यवहार और कामकाज से प्रभावित हो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कराई है राष्ट्रपति भवन में विवाह की व्यवस्था, 12 फरवरी को होगी शादी, UPSC CAPF परीक्षा-2018 में हासिल की थी 81वीं रैंक
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजेगी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी को शादी होने वाली है। PSO के पद पर तैनात पूनम के व्यवहार व कामकाज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है, तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय कर दी। CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) में असिस्टेंट कमांडेंट पूनम इस वक्त राष्ट्रपति भवन में PSO के पद पर हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ CRPF के ही असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। विवाह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शादी में पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। खास बात यह है कि शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी आशीर्वाद देने आएंगी।
शादी में चुनिंदा मेहमान शामिल होंगे। रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने की प्राथमिक औपचारिकताएं की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश मिल सके।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पूनम गुप्ता ने UPSC CAPF परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की थी। वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने CRPF की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

पूनम गुप्ता।
error: Content is protected !!