निकाय चुनाव…BJP का चंपावत में क्लीन स्वीप, सभी चारों सीटें जीती

प्रेमा पांडेय चंपावत, गोविंद वर्मा लोहाघाट, विपिन कुमार टनकपुर और रेखा देवी बनबसा के अध्यक्ष बने

देवभूमि टुडे
चंपावत। भाजपा ने चंपावत जिले में नगर निकाय चुनावों में क्लीन स्वीप किया है। उसने सभी चारों सीट पर जीत हासिल की है। यद्यपि टनकपुर में अभी आखिरी दौर की गिनती चल रही है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त मिलने से उनकी जीत तय है। नवंबर 2018 में हुए निकाय चुनाव में पार्टी जिले में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। लेकिन इस बार पार्टी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी चारों सीट पर परचम फहराया। पार्टी का कहना है कि CM पुष्कर सिंह धामी के नाम और काम की बदौलत BJP को इतनी बड़ी जीत मिली। चंपावत नगर पालिका में प्रेमा पांडेय, लोहाघाट में गोविंद वर्मा, टनकपुर में विपिन कुमार और बनबसा नगर पंचायत में रेखा देवी ने जीत हासिल की।

प्रेमा पांडेय, गोविंद वर्मा, विपिन कुमार व रेखा देवी। (ऊपर बाएं से)
error: Content is protected !!