नैनीताल का व्यक्ति चंपावत से कर रहा था खनन चोरी…ट्रैक्टर सीज

चोरगलिया थाना क्षेत्र के गोविंद राम के खिलाफ रीठा साहिब में दर्ज हुआ मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। चंपावत जिले के लधिया घाटी क्षेत्र से अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाते नैनीताल जिले के एक शख्स को रीठा साहिब पुलिस ने दबोचा है।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में 21 जनवरी को पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्राँली संख्या uk 04 AJ 1783 में चालक गोविंद राम ग्राम ताडनवाड़ थाना चोरगलिया जिला नैनीताल को अवैध रुप से पत्थर (पटाल ) ले जाते दबोचा। आरोपी के पास खनन सामग्री निकासी से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के अंतर्गत कार्रवाई की है। जरूरी कार्रवाई करने के लिए टनकपुर के उप जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है। ट्रैक्टर ट्राँली को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल दीपक बिष्ट और चालक सुमित राणा शामिल थे।

error: Content is protected !!