और थम गया निकाय चुनाव प्रचार का शोर…VOTING 23 को

प्रत्याशी कल कर सकेंगे घर-घर जन संपर्क
चंपावत जिले की 4 नगर निकायों में हैं कुल 33689 मतदाता
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। वोटिंग 23 जनवरी को होगी। इसके लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे निपट गया है। 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए अब कल 22 जनवरी को प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जन संपर्क कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि चुनाव प्रचार 21 जनवरी की शाम निपट गया है। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चंपावत जिले की 4 नगर निकायों में कुल 33689 मतदाता हैं। जबकि 34 में से 33 वार्ड में चुनाव होने हैं। चंपावत के एक वार्ड कनलगांव में गौरव कलोनी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
निकायों में वोटर, वार्डो और मतदेय स्थलों की स्थिति
निकाय- वोटर- वार्ड- मतदान केंद्र- मतदेय स्थल
नगर पालिका टनकपुर: 14826- 11- 09- 17
नगर पालिका चंपावत: 07679- 09- 08- 09
नगर पंचायत लोहाघाट: 06312- 07- 04- 07
नगर पंचायत बनबसा: 04872- 07- 03- 07
कुल योग- 33689- 34- 25- 40

error: Content is protected !!