निकाय चुनाव के लिए बने चंपावत के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडेय ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
डीएम ने 20 जनवरी को गोरलचौड़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को दोनों केंद्रों में बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लोनिवि के सहायक अभियंता डीसी कांडपाल ने बताया कि स्ट्रांग रूम में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। निरीक्षण में अपर सहायक अभियंता प्रकाश चंद्र, डीआईसी महाप्रबंधक अमित भाकुनी मौजूद थे।