टनकपुर शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में शुरू हुआ खनन
53 रुपये क्विंटल की दर से हो रही उप खनिज की बिक्री
पहले चरण में है 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम से खनन शुरू हो गया है। सोमवार को मां शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारियों ने शारदा नदी के शारदा बैराज में पूजा-अर्चना कर खनन कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। खनन शुरू होने से कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।
मां शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर और उपाध्यक्ष नसीब हुसैन ने बताया कि शारदा नदी में खनन कार्य शुरू हो गया है। क्रशर संचालक 53 रुपये क्विंटल की दर से उप खनिज खरीद रहे हैं। प्रभागीय लौंगिग प्रबंधक मदन सिंह राणा ने बताया कि पहले चरण में 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन 333 वाहनों के टोकन काटे गए। डीएलएम राणा ने बताया कि पहले चरण में कुल 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। बाद में देहरादून की जल एवं मृदा आयुक्त टीम द्वारा सर्वे कर इसकी मात्रा बढ़ा दी जाएगी। इधर खनन कार्य के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मजदूर पहुंचने लगे हैं।