नेपाल से लगी सीमा VOTING के दिन नहीं होगी सील…लेकिन बढ़ेगी सुरक्षा चौकसी

नगर निकाय चुनाव को लेकर दोनों प्रेक्षकों ने तैयारियों का जायजा लिया
23 जनवरी को मतदान व 25 जनवरी को मतगणना होगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की चारों (टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट नगर पालिका और बनबसा नगर पंचायत) नगर निकायों में चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षकों ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। रविवार को आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षक भवान सिंह चलाल और चंद्र सिंह धर्मसत्तू ने कलक्ट्रेट में निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियां की समीक्षा की। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि जिले की चारों नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन को त्रुटिरहित कराए जाने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
23 जनवरी को होने वाले मतदान एवं 25 जनवरी को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए कार्मिकों की तैनाती और प्रथम प्रशिक्षण भी संपन्न हो गया है। सभी मतदान केंद्रों में जरूरी व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है। जिले से लगे नेपाल की सीमा सील नहीं होगी लेकिन 48 घंटे पहले से ही पुलिस और एसएसबी ने गहन चेंकिंग की जाएगी। एसपी अजय गणपति ने चुनाव के लिए पुलिस सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता से मतगणना समाप्ति तक की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

error: Content is protected !!