साइबर क्राइम के खिलाफ किया जागरूक…पुलिस ने निकाली रैली

चंपावत नगर में रैली निकाली और पंपलेट भी वितरित किए
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पुलिस ने नगर में रैली निकालकर लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक किया। रैली खटकाना पुल से जीआईसी चौक तक निकाली गई। इस दौरान उप निरीक्षक बीएस बिष्ट और महिला उप निरीक्षक राधिका भंडारी ने लोगों साइबर अपराध के तौर तरीकों की जानकारी देते हुए उनसे बचने की सलाह दी। वर्तमान में साइबर अपराधियों की ओर से ठगी के अपनाए जा रहे तरीकों से अवगत कराया। पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव संबंधी पंपलेट भी वितरित किए। रैली में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, पैरा लीगल वॉलंटियर और आम लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!