Suspective Death होटल में मृत मिला अधेड़…केरल निवासी है मृतक

चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के एक होटल में 8 जनवरी से रह रहा थे आर कुशाला कुमार, मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कला रही है पुलिस

देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के एक होटल में रह रहे केरल निवासी अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद मोर्चरी में रख दिया है।
जानकारी के अनुसार केरल के चिंगोली के निवासी आर कुशाला कुमार (53) पुत्र ललिथा भवानम कुछ समय से एक होटल में कमरा लेकर रह रहे थे। 18 जनवरी की सुबह होटल के कर्मचारी सफाई करने कमरे में पहुंचे, तो आर कुशाला अपने कमरे में मुंह के बल बिस्तर में अचेत अवस्था में मिले। होटल स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कुशला को मृत घोषित कर दिया। उप जिला अस्पताल के डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
वहीं टनकपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि मृतक ने 8 जनवरी को कमरा लिया था। मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!