निकाय चुनाव…समग्र, संतुलित और सबके विकास को खिलाएं कमल: CM धामी

चंपावत जिले के लोहाघाट और चंपावत नगर पालिका के BJP पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमा पांडेय व गोविंद वर्मा के समर्थन में जन संपर्क और रोड शो किया
निर्विरोध निर्वाचित निर्दलीय सभासद गौरव कलौनी का सीएम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया
बालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 18 जनवरी को चंपावत जिले के दो निर्वाचन क्षेत्र चंपावत और लोहाघाट में अध्यक्ष और सभासदों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और सभा की। उन्होंने चंपावत और लोहाघाट में आयोजित सभा में भाजपा की चंपावत पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमा पांडेय और लोहाघाट के प्रत्याशी गोविंद वर्मा को वोट देने की अपील की। इससे पूर्व सीएम ने स्टेशन रोड के पास पौराणिक महत्व के बालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिले की सभी चारों निकायों में भाजपा की जीत का आशीर्वाद लिया। महंत पवन गिरी ने पूजा-अर्चना कराई। चंपावत में कनलगांव से निर्विरोध निर्वाचित निर्दलीय सभासद गौरव कलौनी का सीएम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड के समग्र, संतुलित और सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जो कहती है, उसे पूरा करती है। चंपावत जिले को मॉडल जिला बनाने के लिए विकास की दर्जनों परियोजनाएं चल रही हैं। निकाय चुनाव में जीत के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार इस विकास की गति को दु्रत करेगी। चंपावत से पूर्व लोहाघाट में नगर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर वोट की अपील की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों शहरों में रोड शो निकाला। सीएम कार के जरिए लोहाघाट से चंपावत पहुंचे। जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा की अध्यक्षता और भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा व दीपक जोशी के संचालन में हुई चंपावत व लोहाघाट में सभा में दोनों प्रत्याशी प्रेमा पांडेय व गोविंद वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण पांडेय, शंकर दत्त पांडेय आदि ने लोगों से 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
ये लोग रहे मौजूद:
पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय, क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय, शंकर सिंह कोरंगा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, महामंत्री कृष्णा जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, हरगोविंद बोहरा, हिमेश कलखुड़िया, शैलेश जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना, गोविंद सामंत, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, मणिप्रभा तिवारी, सूरज प्रहरी, रोहित बिष्ट, सुंदर सिंह बोहरा, प्रकाश पांडेय, नंदन तड़ागी।

error: Content is protected !!