DRM ने किया रेलवे स्टेशन का मुआयना…गुणवत्ता से काम कराने के दिए निर्देश

टनकपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत हो रहे विकास कार्यो को इज्जनगर की मंडलीय रेलवे प्रबंधक बीना सिन्हा ने देखा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। भारतीया रेलावे सेवा की वरिष्ठ अधिकारी इज्जतनगर मंडल की DRM (मंडलीय रेलवे प्रबंधक) बीना सिन्हा ने टनकपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई बनाए रखने के साथ अमृत विकास के तहत हो रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। DRM सिन्हा ने रेलवे अधिकारियों से स्टेशन में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। रेलवे अधीक्षक केडी कापड़ी के मुताबिक इन दिनों टनकपुर रेलवे स्टेशन में विकास कार्यों के तहत रेलवे प्लेटफार्म निर्माण सहित कई कार्य किए जा रहे हैं। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे कार्य भी पूरा हो चुका है। लाइन बनने के बाद टनकपुर रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी और बढ़ जाएंगी। इसके मद्देनजर भी स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!