कुमाऊंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति का विस्तार
अल्मोड़ा में हुई बैठक में हुआ कार्यकारिणी का विस्तार
देवभूमि टुडे
चंपावत। SBI-RSETI (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के निदेशक रहे चंपावत के जनार्दन चिल्कोटी को कुमाऊंंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी का चंपावत का जिला संयोजक बनाया गया है। अल्मोड़ा में हुई समिति की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है।
चुनाव अधिकारी डॉ.एसएस पथनी एवं रूप सिंह बिष्ट की देखरेख में हुई चुनाव प्रक्रिया में समिति के पूर्व अध्यक्ष देव सिंह पिलख्वाल ने वर्तमान प्रबंध समिति को भंग करते हुए प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कराने की घोषणा की। नई कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट को अध्यक्ष, अधिवक्ता जमन सिंह को उपाध्यक्ष, नीरज पंत को सचिव, सुरेंद्र सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष और नीलम नेगी को उप सचिव चुना गया। कुमाऊंनी भाषा के विकास के अभियान को गति देकर आगे बढ़ाने के लिए कुमाऊं मंडल के हर जिले के लिए जिला संयोजक मनोनीत किए गए। जिसमें केपीएस अधिकारी को अल्मोड़ा, किशन सिंह मलड़ा को बागेश्वर, जनार्दन उप्रेती को पिथौरागढ, डॉ. प्रदीप उपाध्याय को नैनीताल, जनार्दन चिल्कोटी को चंपावत और योगेंद्र दत्त बिष्ट को उधमसिंह नगर का जिला संयोजक चुना गया। जिला संयोजक बनने पर कुमाऊंनी साहित्यकारों ने खुशी जताई है।