निकाय चुनाव…No Road No Vote को अब कहा ‘NO’

चंपावत नगरपालिका क्षेत्र के त्यारकुड़ा में सुलझा रोड का मामला
BJP नेताओं के हस्तक्षेप के बाद बनी सहमति से सियासी फायदे के भी आसार
देवभूमि टुडे
चंपावत। ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ को लेकर लामबंद हुए तल्ली मांदली वार्ड के त्यारकुड़ा के लोग 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान में अब हिस्सा लेंगे। भाजपा नेताओं की पहल के बाद त्यारकुड़ा के लोगों ने ये निर्णय लिया है। भाजपा नेताओं ने आश्वस्त किया कि निकाय के चुनाव के बाद त्यारकुड़ा तक रोड पहुंचेगी। निकाय चुनाव प्रभारी शंकर सिंह कोरंगा भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय और त्यारकुड़ा के निवासी व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी आदि को साथ लेकर त्यारकुड़ा पहुंचे। भाजपा नेताओं ने क्षेत्र के लोगों के पक्ष को सुनने के बाद आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद त्यारकुड़ा में रोड पहुंच जाएगी। इस आश्वासन पर एतबार करते हुए नागरिकों ने 16 जनवरी को निकाय चुनाव के मतदान के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया। बहिष्कार वापस लेने का सबसे ज्यादा सियासी लाभ भाजपा को होने के आसार हैं।

error: Content is protected !!