निकाय चुनाव प्रचार…ममता वर्मा ने ‘गैस सिलेंडर’ के लिए मांगा साथ

निर्दलीय प्रत्याशी का Road Show
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत नगरपालिका के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने रोड शो कर वोट मांगे। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में चंपावत के खटकना पुल से शुरू कर चंपावत के विभिन्न स्थानों में रोड शो के जरिए समर्थन की अपील की। चुनाव प्रचार में अल्का वर्मा, मंजू देवी, अंकित खर्कवाल, हेमंत वर्मा, विपिन खर्कवाल, मोहित सिंह, रोहित तड़ागी, निक्की साह, प्रकाश खर्कवाल, प्रमोद बड़ेला, मोहित सिंह, रामू पालीवाल, अंकित खर्कवाल, राजेश जोशी, दीक्षित भट्ट, बसंत जोशी, गोलू गंगोला आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!