पॉलीहाउस में मिला घायल उल्लू…वन विभाग को सौंपा

चंपावत के फुलारगांव के काश्तकार तारा दत्त पंगरिया के पॉलीहाउस में मिला उल्लू
काश्तकार ने प्राथमिक इलाज के बाद उल्लू को वन विभाग को सौंपा
क्षेत्र में उल्लू की अलग-अलग प्रजाति जैव विविधता के लिए शुभ:DFO नवीन पंत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के फुलारागांव में दुर्लभ प्रजाति का उल्लू घायल हाल में मिला है। फुलारागांव के काश्तकार तारा दत्त पंगरिया के पॉलीहाउस में मिले उल्लू को प्राथमिक इलाज के बाद वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। बताया गया है कि यह उल्लू दुर्लभ प्रजाति का है। उल्लू को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत का कहना है कि क्षेत्र में उल्लू की अलग-अलग प्रजाति जैव विविधता के लिए अच्छी है।
किसान पंगरिया ने बताया कि जैसे ही उन्होंने पॉलीहाउस में जाने के लिए दरवाजा खोला तो भीतर काफी बड़ा और दुर्लभ प्रजाति का उल्लू दिखाई दिया। उल्लू घायल अवस्था में था। पंगरिया ने उल्लू का प्राथमिक इलाज किया और फिर इलाज के साथ खाना-पानी दिया। उन्होंने वन विभाग को दुर्लभ प्रजाति के उल्लू के मिलने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच वन विभाग की टीम उल्लू को अपने साथ ले गई। काश्तकार पंगरिया का कहना है कि कुछ बाहरी लोगों की ओर से इसके नाखून आदि की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। उन्होंने दुर्लभ प्रजाति के उल्लू की सेवा कर मानवीय नजरिया पेश किया।

error: Content is protected !!