सभी नागरिकों के लिए जरूरी है UCC I-D:DM नवनीत पांडे

समान नागरिक संहिता डैश बोर्ड में पंजीकरण को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। UCC (समान नागरिक संहिता) डैश बोर्ड में पंजीकरण करने सहित विभिन्न दस्तावेजों के संबंध में विभागीय अधिकारियों-कर्मियों को एक दिनी प्रशिक्षण दिया गया। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि समान नागरिक संहिता के डैश बोर्ड में नागरिकों के पंजीकरण करने के तरीकों की जानकारी दी। इसके लिए अनिवार्य दस्तावेज, पंजीकरण फीस, नामित अधिकारियों के दायित्व आदि की अधिकारी-कर्मचारी को जानकारी दी गई।
डीएम ने कहा कि सभी नागरिकों को यूसीसी आईडी बनानी होगी। एडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण की बारीकियों को सभी भली-भांति समझ लें। जो भी शंका हो, उसका समाधान अभी कर लिया जाए। प्रशिक्षण में अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया गया कि आधिकारिक तौर पर शादी के पंजीकरण के लिए तत्काल विवाह पंजीकरण (3 दिन) में करने पर ₹5000 की फीस देय होगी और सामान्य पंजीकरण (15 दिन) में करने पर ₹500 रुपये फीस पडे़गी। एडीएम ने कहा कि UCC के तहत नागरिकों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में SDM नितेश डांगर, सब रजिस्ट्रार मुकेश कुमार, तहसीलदार जगदीश नेगी, टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी, हरीश नाथ के अलावा सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित चंपावत की चारों तहसीलों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!