राष्ट्रीय खेल में होगा RAFTING DEMO…मेजबान सहित 8 राज्य लेंगे हिस्सा

प्रतियोगिता में खेल के रूप में शामिल नहीं होने से राज्यों की रैंकिंग पर नहीं पड़ेगा असर चंपावत जिले के चरण मंदिर से बूम तक काली नदी में होगी राफ्टिंग
व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा प्रशासन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू हो रहे हैं। इन खेलों के अंतर्गत राफ्टिंग डेमो का आयोजन चंपावत जिले में होगा। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि राफ्टिंग डेमो 29 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। डेमो प्रतियोगिता पूर्णागिरि के चरण मंदिर से लेकर बूम राफ्टिंग कैंप तक होगी। मेजबान उत्तराखंड के अलावा राफ्टिंग की शीर्ष सात राज्यों की टीम इसमें हिस्सा लेंगी। यह खेल अभी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगा, लेकिन इस आयोजन के बाद इसे भविष्य में राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनाया जा सकता है।
राफ्टिंग को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। लोक निर्माण विभाग की PIU (परियोजना क्रियांवयन इकाई) के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर खामियों को दूर करने की हिदायत दी गई है। 13 जनवरी को टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी ने पीआईयू के अधिकारियों के साथ टनकपुर-जौलजीबी सड़क और कार्यक्रम स्थल को मुआयना कर अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर बूम से टीजे सड़क की मरम्मत करने व सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान PIU के सहायक अभियंता आनंद लाल, जूनियर इंजीनियर संजय जोशी आदि मौजूद थे।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!