राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा शुभम और कार्तिक का दमदार प्रदर्शन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर टनकपुर में छात्र-छात्राओं की शतरंज प्रतियोगिता हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 12 जनवरी को विजन पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता में शुभम महर विजेता एवं कार्तिक शर्मा उप विजेता रहे। विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी एवं विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर के प्रबंधक अजय देउपा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रतियोगिता में विजऩ पब्लिक स्कूल टनकपुर, इंडसइंड इंटरनेशनल स्कूल सितारगंज, मैक्सट्रांग स्कूल बनबसा, सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर, एबीसी अल्मामैटर स्कूल टनकपुर, दयानंद इंटर कालेज टनकपुर, विवेकानंद इंटर कालेज टनकपुर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका सुनीता गहतोड़ी, अंजू राय, हर्षवर्धन सिंह, पदम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय वैला के शिक्षक प्रकाश चंद, गुरुकुल डायनेस्टी छिनकी की शिक्षिका ऋतु चंद, कार्कीफार्म वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष कुशल सिंह राणा, दयानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक अग्निवेश आर्या आदि ने प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग किया।

error: Content is protected !!