552 अभ्यर्थी कल देंगे Police परीक्षा…केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

चंपावत में CO ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया, पुख्ता तैयारी का दावा
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 12 जनवरी को होने वाली पुलिस की परीक्षा में चंपावत जिले के 2 (GIC में 288, GGIC में 264) केंद्रों में कुल 552 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा कार्य में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, प्लाटून कमांडर (PAC, RRB) की परीक्षा होगी। चंपावत की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में BNS की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है। परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउड स्पीकर और अन्य वाद्य यंत्रों का प्रयोग नहीं हो सकेगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में कोई भी फोटो स्टेट मशीन, स्टेशनरी आदि की दुकान परीक्षा अवधि तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा केंद्रों में नियुक्त पुलिस बल अभ्यर्थियों की चैकिंग कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्राँनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ अथवा नकल सामग्री परीक्षा केंद्र में हीं ले जाने पाए।

error: Content is protected !!