जहर गटकने से महिला की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर

चंपावत जिले के मैदानी इलाके टनकपुर क्षेत्र का मामला
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र की एक महिला ने अनजान कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ गटक लिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 9 जनवरी की देर रात टनकपुर क्षेत्र की 22 वर्षीय एक महिला ने अज्ञात कारणों से घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को आननफानन में उप जिला अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत ज्यादा खराब होने के चलते महिला को रेफर कर दिया। चिकित्सक आफताब आलम ने बताया कि महिला ने ज्यादा मात्रा में विषाक्त  पदार्थ का सेवन किया था। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!