नगर निकाय चुनावः मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ…288 कार्मिक लिए गए

चंपावत जिले की चारों नगर निकाय क्षेत्रों के कुल 34 वार्डों के लिए 23 जनवरी को 40 बूथों में होगा मतदान
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन साल 2025 के पहले दिन बुधवार को NIC में हुआ। चंपावत जिले की चारों नगर निकाय क्षेत्रों के कुल 34 वार्डों के लिए 23 जनवरी को 40 बूथों में होने वाले मतदान के लिए ये रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) नवनीत पांडे द्वारा किया गया। नगर निकाय निर्वाचन के लिए जिले में कुल 3177 कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गई थी। जिनमें से 51 वर्ष से कम आयु के 1525 कार्मिकों को लिया गया। इनमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में कुल 288 कार्मिक लिए गए। जिसमें 72 पीठासीन, 72 मतदान अधिकारी प्रथम, 72 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं। पीठासीन द्वितीय अधिकारी में महिला कार्मिक को लिया गया है।
रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी CDO संजय कुमार सिंह, ADM जयवर्द्धन शर्मा, मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, DIO (NICC) अमित बूरा, DEO नवीन उपाध्याय मौजूद थे।

error: Content is protected !!