आस्था: हजारों श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन के साथ शुरू किया नए साल का श्रीगणेश

मां पूर्णागिरि धाम में 25 हजार से अधिक श्रद्धालु उमड़े
दो दिन के बाद कल 2 जनवरी से फिर नहीं हो सकेंगे रात में देवी दर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। 2025 के पहले दिन बुधवार को आस्था के धाम में हजारों श्रद्धालु उमड़े। 25 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने घंटों लाइन में लग मां पूर्णागिरि देवी के धाम में शीश नवाया। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के चलते मेला शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया।
मां पूर्णागिरि के धाम आने वालों का सिलसिला मंगलवार दोपहर से ही आना शुरू हुआ। बूम, ठुलीगाड़, भैरव मंदिर और मुख्य मंदिर में पुलिस कर्मियों के अलावा मंदिर समिति के स्वयंसेवक भी मुस्तैद थे। मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं को एक घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ रहा था। भारी भीड़ के चलते पूर्णागिरि मंदिर समिति के स्वयंसेवक और पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में मदद की। मेले में आने वालों में अधिकांश श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के थे। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि अब कल दो जनवरी से श्रद्धालु सिर्फ दिन में ही देवी दर्शन कर सकेंगे। रात में दर्शनों पर प्रतिबंध रहेगा। ये व्यवस्था पूर्णागिरि के चैत्र से शुरू होने वाले मेले से एक दिन पूर्व तक लागू रहेगी।

error: Content is protected !!