पुलिस ने चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र में 22 पव्वै सहित एक व्यक्ति को पकड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में बनबसा क्षेत्रांतर्गत चौकी धनुष पुल बनबसा से अवैध विदेशी शराब बरामद होने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार 31 दिसंबर को जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा में एक व्यक्ति से अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपी देवीपुरा मंच गांव बनबसा के दीपक कुमार को पुलिस ने 22 पव्वै अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबाकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय कुमार शामिल थे।