चंपावत जिले के मथियाबांज निवासी सुनील चंद्र ने बुड़म पुलिस चौकी पर लगाया जबरन फंसाने का आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के मथियाबांज गांव में पुलिस ने श्याम दत्त की दुकान की चेकिंग की। कुछ नहीं मिलने पर श्याम दत्त को जंगल ले गए फिर शराब की कैन पकड़ाने के साथ 10 लीटर शराब के साथ दबोचने का आरोप लगा दिया। बुड़म पुलिस चौकी के कर्मियों पर ये तोहमत लगाई है श्याम दत्त के भाई सुनील दत्त ने। 29 दिसंबर को हुई इस घटना को लेकर उन्होंने 31 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
मथियाबांज निवासी सुनील चंद्र ने बुड़म पुलिस चौकी पर भाई श्याम दत्त के खिलाफ झूठी कार्रवाई कर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। एसपी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि उसके बड़े भाई श्याम दत्त की दुकान में पुलिस ने चेकिंग की। कुछ नहीं मिलने पर पुलिस कर्मियों ने दुकान के आसपास बाहर रखी कांच की कुछ बोतलों को उठाकर भाई श्याम दत्त को चौकी चलने को कहा। आधे रास्ते में जंगल में डरा धमका कर किसी चीज की कैन थमा दी जाती है, जिसे नहीं पकड़ने पर मारपीट कर धमकाया गया। आरोप लगाया कि अगले दिन मीडिया में 10 लीटर शराब के साथ एक दुकानदार को पकड़ने की खबर मिलती है। पत्र में सुनील चंद्र ने कहा कि इस झूठी घटना से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। पत्र में झूठे आरोप लगाए जाने के मामले की जांच की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि शिकायत पर जांच कराई जा रही है। चंपावत की पुलिस क्षेत्राधिकारी इस मामले की जांच करेंगी।