निकाय नामांकन पत्र जांच…चंपावत जिले की चारों निकायों के अध्यक्ष पद के सभी 24 प्रत्याशियों के नामांकन वैध

देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की चारों निकायों के सभी 24 अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि चंपावत जिले की 3 नगर पालिकाओं के 19 और 1 नगर पंचायत के सभी 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच सही पाए गए हैं।
चंपावत जिले की चारों निकायों के लिए 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई। चंपावत पालिका के RO CAO डी कुमार ने बताया कि यहां भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय, कांग्रेस की नीमा कठायत, निर्दलीय ममता वर्मा और सुनीता मेहता चौधरी के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। लोहाघाट की RO पाटी की SDM नितेश डांगर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत सिंह अधिकारी, निर्दलीय भूपाल सिंह मेहता, नरेश कन्नौजिया, एडवोकेट विपिन पुनेठा और राजेंद्र पुनेठा के नामांकन पत्र जांच में सही मिले।
इधर टनकपुर-बनबसा के RO SDM आकाश जोशी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी हिमा वर्मा, भाजपा के विपिन कुमार, बसपा के मो़हम्मद उमर, निर्दलीय गंगा गिरी गोस्वामी, बिहारी लाल सक्सेना, शैलेंद्र नाथ, नासिर हुसैन, विनोद बिष्ट और मोहम्मद हारून के नामांकन वैध मिले। बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार, भाजपा की रेखा देवी, निर्दलीय मिंटू कुमार, शनि वाल्मीकि और शानू के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए।

विपिन कुमार, हिमा वर्मा (ऊपर बाएं से)
रेखा देवी व वीरेंद्र कुमार (नीचे बाएं से)
प्रेमा पांडेय, नीमा कठायत, गोविंद वर्मा व रंजीत सिंह अधिकारी। (ऊपर बाएं से दाएं)
error: Content is protected !!