Thirty-First के जश्न के नाम पर न खुलें मीट दुकानें…हिंदूवादी संगठनों ने किया अगाह

हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने वर्ष 2024 के अंतिम दिन कल मंगलवार को मीट की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। इसे लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने 30 दिसंबर को चंपावत के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि कल 31 दिसंबर और अन्य मंगलवार को अनिवार्य रूप से मीट की दुकानें बंद की जाए।
संगठन का कहना था कि मंगलवार को मीट दुकान अनिवार्य रूप से बंद रखने पर इन दुकानदारों की ओर से सहमति बनी थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ कारोबारी चोरीछिपे मंगलवार को मीट बेच रहे हैं। रोकथाम नहीं लगने पर संगठन खुद उन मीट की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने को मजबूर होगा। कल मंगलवार Thirty-First को जश्न के नाम पर मीट दुकानें नहीं खोलने देना सुनिश्चित करने का आग्रह किया। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहित पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में चंदन बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, डाँ. पाटिल आदि शामिल थे। तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने कहा कि मंगलवार को मीट की दुकानें नहीं खुलना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!