चंपावत में मल्ली मांदली को छोड़ शेष सभी 8 वार्डों में मिले BJP के टिकट, 3 निवर्तमान सभासदों को भी बनाया प्रत्याशी
देवभूमि टुडे
चंपावत। आज 30 दिसंबर को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। एक दिन पहले BJP ने वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। चंपावत जिले की चारों निकायों में कुल 34 वार्ड हैं। जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा के हस्ताक्षर से ये सूची जारी की है। 9 वार्ड वाली चंपावत नगर पालिका में मल्ली मांदली को छोड़ शेष सभी 8 वार्डों के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इसके अलावा टनकपुर में 11 में से 9, लोहाघाट में 7 में से 4 और बनबसा में 7 वार्डो में से 3 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई है।
चंपावत नगर पालिका: भैरवा: निवर्तमान सभासद नंदन सिंह तड़ागी, कनलगांवः निवर्तमान सभासद मोहन भट्ट,
गोरलचौड़ः निवर्तमान सभासद रोहित बिष्ट, छतार– सूरज बोहरा, तल्ली मांदली– मणिप्रभा तिवारी, जूप-कलावती देवी, नागनाथ-अनीता प्रहरी, बालेश्वर– पूजा वर्मा।
लोहाघाट नगर पालिकाः सार्कीटोलाः रेनू देवी, लोहावतीः रेनू गड़कोटी, ऋषेश्वरःदीपा गोस्वामी, ठाड़ाढुंगाः मीना ढेक।
टनकपुर नगर पालिकाः मस्जिद एरियाः कांति बल्लभ जोशी, वर्मा लाइनःआनंद कुमार मौर्या, रेलवे एरियाः दीपक सक्सेना, न्यूटाउनःसावित्री देवी, कर्मचारी कॉलोनीः पूजा टम्टा, लाल इमली पड़ावः तुलसी कुंवर, घसियारामंडीः सिम्मी निषाद, कार्की फार्मं: शैलेंद्र सिंह, विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ाः चंद्रशेखर गुरुरानी।
बनबसा नगर पंचायतः चंद मार्केटः मोहन सिंह उर्फ मोनू, नई बस्तीः प्रेमा देवी, मीना बाजारः देव कुमारी।