निकाय चुनाव नामांकन: 2 बार अध्यक्ष रहे मेहता सहित लोहाघाट में अध्यक्ष पद पर अब तक कुल 4 पर्चे दाखिल

चंपावत में 8, टनकपुर में 9 और बनबसा नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद पर पिछले तीन दिनों में 6 नामांकन पत्र बिके
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनावों में नामांकन जमा करने के लिए अब बस एक दिन बाकी है। 27 दिसंबर से शुरू नामांकन प्रक्रिया में पहले 3 दिनों में अध्यक्ष पद पर सिर्फ लोहाघाट में ही नामांकन पत्र भरे गए हैं। लोहाघाट में 29 दिसंबर में 2 नामांकन पत्र भरे गए। रविवार को दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे भूपाल सिंह मेहता और एडवोकेट विपिन पुनेठा ने नामांकन पत्र भरे। लोहाघाट की निर्वाचन अधिकारी SDM नितेश डांगर ने बताया कि लोहाघाट नगर पालिका के लिए 29 दिसंबर तक कुल 4 (भाजपा से निवर्तमान चेयरमैन गोविंद वर्मा, निर्दलीय राजेंद्र पुनेठा राजू भैय्या, भूपाल सिंह मेहता और विपिन पुनेठा) प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराया है।
वहीं चंपावत में तीन दिनों में अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियों ने कुल 8 नामांकन पत्र खरीदे हैं। निर्वाचन अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार और ARO BDO कवींद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत ने नामांकन पत्र के दो सैट खरीदे। चंपावत पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी के लिए अब तक BJP की प्रेमा पांडेय, CONGRESS की नीमा कठायत व निवर्तमान अध्यक्ष विजय वर्मा की पत्नी मीना वर्मा ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र के दो-दो सैट खरीदे हैं। इसके अलावा अनुजा गड़कोटी और सुनीता मेहता चौधरी ने एक-एक सैट नामांकन पत्र खरीदा है। पिछले 3 दिनों में टनकपुर में पालिकाध्यक्ष के लिए 9 और बनबसा में 6 नामांकन पत्र बिके हैं। कल 30 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है।

error: Content is protected !!