अमोड़ी-न्याड़ी सड़क पर बना चंपावत जिले का पहला Valley Bridge
स्थाई पुल के लिए DPR शासन को भेजी गई
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर से चंपावत के बीच अब एक वैकल्पिक मार्ग बन गया है। अमोड़ी-न्याड़ी सड़क पर Valley Bridge के बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत-टनकपुर के हिस्से को वैकल्पिक रास्ता मिल गया है। इससे धौन, स्वांला, अमोड़ी में सड़क पर अवरोध होने से ये Valley Bridge एक विकल्प देगा।
चंपावत जिले का पहला Valley Bridge क्वैराला नदी पर बन कर तैयार हो गया है। वहीं सीएम घोषणा में शामिल स्थाई पुल के लिए DPR शासन को भेजी गई है।
लोनिवि के अभियंताओं के मुताबिक क्वैराला नदी में पाली और स्यूली गांव के बीच 33 मीटर लंबा और 6 मीटर चौडे़ पुल का निर्माण किया गया है। पुल का काम 20 नवंबर से शुरू हुआ था। एबटमेंट बनाने के बाद Valley Bridge बनाया गया है। इस पुल से सिर्फ हल्के चौपहिया वाहनों की ही आवाजाही होगी। मानसून में एनएच पर टनकपुर-चंपावत के बीच स्वांला के डेंजर जोन में मलबा गिरने से वाहनों की आवाजाही काफी वक्त बाधित रही। इस पुल के बनने से अमोड़ी-छतकोट सड़क का मिलान सिप्टी-न्याड़ी सड़क से हो गया है। पुल बनने से ये सड़क हाईवे का विकल्प बन सकेगी।
Valley Bridge का निर्माण अस्थाई रूप से किया जाता है। वैली ब्रिज का प्रयोग ज्यादातर सेना करती है। ये पुल चार से पांच दिन में बन कर तैयार हो जाता है। क्वैराला नदी काफी चौड़ी है। इस वजह से इस स्थान पर बनाए गए वैली ब्रिज में नदी के दोनों तरफ एबटमेंट का निर्माण किया गया है।
लोक निर्माण विभाग के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया ने बताया कि क्वैराला नदी में Valley Bridge बन कर तैयार हो गया है। वहीं स्थाई पुल की डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई है।