चंपावत जिले के सिप्टी गांव में हुआ कार्यक्रम रोड से कनेक्ट होने सेआधारभूत सुविधाओं में सुधार होने के साथ ग्रामीण विकास में तेजी और रोजगार के अवसर भी बढे़
देवभूमि टुडे
चंपावत। PMGSY ( प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को चंपावत जिले के सिप्टी गांव में रजत जयंती समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और चंपावत के विधायक के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 25 वर्ष पूर्व शुरू की गई इस योजना ने चंपावत सहित देश के दूरस्थ और सड़कविहीन गांवों को रोड से जोड़ा। इससे न केवल गांव रोड से कनेक्ट हुए, बल्कि ग्रामीण आधारभूत सुविधाओं में सुधार व विकास में तेजी और रोजगार के अवसर भी बढे़ हैं। PGSY के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता वैभव गुप्ता ने योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत PMGSY की शुरुआत 25 दिसंबर 2000 को हुई थी।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महाराना, अमकड़िया ग्राम पंचायत के प्रशासक भगवान सिंह, सिप्टी के प्रशासक जगत सिंह, कोयाटी के प्रशासक मनीराम, ललित मोहन भट्ट, श्याम सिंह महर, प्रकाश बिनवाल, महेश भट्ट, कैलाश सिंह महर, जन कवि प्रकाश जोशी शूल, राजेश उप्रेती, प्रमोद पांडेय, गोविंद महर, ईश्वर सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललित देउपा, अजय नरियाल आदि मौजूद थे।