विक्षिप्त व्यक्ति की मौत…ठंड से दम तोड़ने का अंदेशा, मृतक की अभी नहीं हो सकी शिनाख्त

चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा की वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा में एक विक्षिप्त की मौत हो गई है। बताया गया कि एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की ठंड के चलते मौत हो गई है। यह व्यक्ति कई दिनों से घूम रहा था। शव का पंचनामा भर कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक के पास से 50 से 55 साल के मानसिक विक्षिप्त का शव मिला है। मृतक पिछले कुछ समय से बस स्टैंड के आसपास घूमता दिखाई देता था। आज 25 दिसंबर को उसका शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर में चोट आदि के निशान नहीं है। पुलिस की शुरुआती जांच में मौत की वजह ठंड लगने से हुई प्रतीत हो रही है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद कुछ दिन शव को मोर्चरी में रखा जाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!