चंपावत के बिलियाचौड़ खेल मैदान में चलाया गया स्वस्थ्य युवा-स्वस्थ्य समाज कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के बिलियाचौड़ खेल मैदान में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नशा हटाओ-जीवन बचाओ की ओर से युवाओं को सामाजिक बुराइयों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। पीएलवी मनीषा बोहरा, गीता भट्ट, सुनीता जोशी और संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने स्वस्थ युवा-स्वस्थ समाज के विषय में जागरूक किया। कहा कि सेहतमंद समाज के निर्माण में युवाओं की बड़ी भूमिका है। परिवार के साथ-साथ सामाजिक अभियानों के जरिए उन्हें समय-समय पर भविष्य को खोखला करने वाले नशे जनित अपराधों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने पर नशे जैसी बुराई से दूर रहने में मदद मिलेगी। और खुद के साथ अपने परिवार और समाज को भी सेहतमंद रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। कार्यक्रम में विनोद सिंह बोहरा, सौरभ सिंह बोहरा, मुकेश बोहरा, दीपक बोहरा, सौरभ पांडेय, सौरभ उप्रेती, जतिन कलौनी, अखिलेश खाती, गौरव पांडेय, नीरज गोस्वामी और गौरव सामंत सहित कई युवाओं ने संकल्प लिया।