चंपावत जिले के 4 नगर निकायों में हैं 33231 मतदाता
नामांकन पत्र 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगे, जांच 31 दिसंबर व 1 जनवरी को, नाम वापसी 2 जनवरी को, चुनाव निशान आवंटन 3 जनवरी को
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड के नगर निकायों के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। शहरी विकास विभाग के अपर सचिव गौरव कुमार के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा। जबकि वोटों की गिनती 25 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगे, जांच 31 दिसंबर व 1 जनवरी को, नाम वापसी 2 जनवरी को, चुनाव निशान आवंटन 3 जनवरी को होगी।
चंपावत जिले में चार नगर निकायों के अध्यक्ष और 34 वार्डों के सभासद के चुनाव होंगे। फिलहाल चंपावत नगर पालिका में 7397 वोटर, टनकपुर में 14739, लोहाघाट नगर पालिका में 6237 मतदाता हैं। जबकि जिले की एकमात्र नगर पंचायत बनबसा में 4858 वोटर हैं।